लखनऊ के जानकीपुरम में बंद दुकान से चोरी करने वाला शातिर अभियुक्त गिरफ्तार, चोरी का पूरा सामान बरामद
लखनऊ -: कमिश्नरेट पुलिस ने जानकीपुरम क्षेत्र में बंद दुकान से की गई चोरी की घटना का खुलासा करते हुए एक शातिर अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने उसके पास से चोरी गया सारा सामान बरामद कर लिया है। पकड़ा गया आरोपी कबाड़ का काम करता है और पहले भी आपराधिक गतिविधियों में लिप्त रहा है।घटना 14 मई 2025 की है जब जानकीपुरम विस्तार निवासी सुनील कुमार द्विवेदी ने थाना जानकीपुरम में शिकायत दर्ज कराई थी कि एक व्यक्ति ऋतिक उर्फ़ ज्वाला उनकी दुकान ‘साई इंटरप्राइजेज’ में घुसकर एक बैटरा, रिंच, पाना, बाजा और अन्य सामान चोरी कर ले गया। शिकायत के आधार पर थाना पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी के खिलाफ एफआईआर संख्या 89/2025 धारा 331(4)/305(A)/317(2) बीएनएस के तहत मुकदमा दर्ज किया।
जांच अधिकारी उपनिरीक्षक मनीष चौहान के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने नामजद आरोपी ऋतिक बहेलिया पुत्र सतीश बहेलिया निवासी खरगापुर जागीर सेक्टर-3, जानकीपुरम को 14 मई को दोपहर 3:30 बजे उसकी दुकान के पास से गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी के समय आरोपी के पास से चोरी गया पूरा सामान बरामद कर लिया गया, जिसमें एक बैटरा, 12 रिंच, 4 पाना, 2 पेचकस, 1 प्लास, 1 हथौड़ी, 1 गिरीश गन, 1 इंची टेप और 2 टोचन शामिल हैं।
पुलिस पूछताछ में सामने आया कि आरोपी कबाड़ का काम करता है और चोरी के इरादे से बंद दुकान में घुसा था। उसकी गिरफ्तारी के बाद पुलिस अब उसके आपराधिक इतिहास की भी जांच कर रही है, ताकि पता चल सके कि वह पूर्व में अन्य मामलों में भी संलिप्त रहा है या नहीं।इस कार्रवाई को उपनिरीक्षक मनीष चौहान, कांस्टेबल मोहम्मद नाजिम और महिला कांस्टेबल प्रियंका कुमारी की टीम ने अंजाम दिया। थाना जानकीपुरम पुलिस की इस तत्परता से स्थानीय व्यापारियों और आम नागरिकों में संतोष की भावना है। पुलिस का कहना है कि क्षेत्र में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए ऐसे अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।