
मैनपुरी,प्राप्त जानकारी के अनुसार आगरा लखनऊ हाईवे एक्सप्रेस पर समय करीब 3:45 बजे 85.5 किलोमीटर पर आगरा से लखनऊ जा रही गाड़ी संख्या UP30AM6935 SWIFT DESIRE जो वृंदावन से हरदोई जा रही थी.ड्राइवर को नींद आने के कारण से डिवाइडर से टकरा गई जिसमें पांच लोग सवार थे. जिसमें चालक विजयपाल पुत्र राकेश पाल निवासी इंदिरा नगर थाना शहर जनपद हरदोई व अजय कुमार शुभांकित पुत्र अजय कुमार शुभांगी इंदिरा नगर थाना शहर हरदोई व सौरभ कुमार पुत्र अशोक कुमार निवासी रफत गंज कस्बा थाना बिलग्राम जनपद हरदोई 4044 व अमरीश यादव पुत्र देव लाल निवासी निजामपुर थाना बिलग्राम जनपद हरदोई व देवेंद्र पाल पुत्र बाबूराम पाल को घायल व्यक्तियों को सैफई अस्पताल भेज दिया गया है. गाड़ी को हाइड्रा से उठा दिया गया है.मौके पर शांति व्यवस्था कायम है. वह यातायात सुचारू रूप से चालू है.