बाजार में गिरावट का सिलसिला बरकरार, सेंसेक्स 152 अंक टूटकर बंद

नई दिल्ली। सप्ताह के तीसरे कारोबारी दिन यानी बुधवार को भी भारतीय शेयर बाजार में गिरावट का सिलसिला जारी रहा। कारोबार के दौरान उतार-चढ़ाव के बीच सेंसेक्स और निफ्टी, दोनों ही लाल निशान पर बंद हुए। सेंसेक्स 152.18 अंक गिरकर 52,541.39 अंक के स्तर पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 39.95 अंक लुढ़ककर 15,692.15 अंक पर ठहरा। यह लगातार चौथा कारोबारी दिन है जब बाजार में बिकवाली हावी है।
कारोबार के दौरान ऑटो, फार्मा, शेयरों में तेजी रही, जबकि पावर, आईटी, मेटल, तेल-गैस, रियल्टी और एफएमसीजी शेयरों में बिकवाली देखी गई। वहीं, मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स बढ़त के साथ बंद हुए।बीएसई इंडेक्स पर गिरावट वाले स्टॉक्स की बात करें तो एनटीपीसी, इन्फोसिस, रिलायंस, विप्रो, एचयूएल, टेक महिंद्रा में 1 फीसदी से ज्यादा गिरावट रही।
बढ़त वाले स्टॉक्स में बजाज फिनसर्व, बजाज फाइनेंस शामिल हैं। ये दोनों स्टॉक्स 2 फीसदी से ज्यादा चढ़ गए। इसके अलावा टाटा स्टील, एलएंडटी, एसबीआई में भी बढ़त रही।