ब्रिटेन जेल में भी पहुंचा धर्मांतरण का जाल
New Delhi;ब्रिटेन सरकार द्वारा नियुक्त स्वतंत्र फेथ एडवाइडर कॉलिन ब्लूम ने 25 अप्रैल 2023 को एक चौंकाने वाली रिपोर्ट ब्लूम रिव्यू जारी की.इस रिपोर्ट में कहा गया है कि ब्रिटेन की जेल में रह रहे मुस्लिम कैदी अन्य कैदियों का धर्म परिवर्तित करवा रहे हैं और साथ ही उन्हें धर्मांतरण पर सुरक्षा भी मिल रही है.
‘लाखों रुपये के पंखे से हवा चाहिए साथ ही करोंड़ों रुपये का महल भी चाहिए’-सुधांशु त्रिवेदी
इसके अलावा इस रिपोर्ट में कॉलिन ब्रिटेन में बढ़ रहे खालिस्तानी समर्थकों का मुद्दा भी सरकार के सामने उठाया. नफरत और विभाजन को बढ़ाना, युवाओं का ब्रेनवॉश करना ताकि भारत में नफरत फैले, बहुत दुखदायी है.कुछ सिख कट्टरपंथी समूह धार्मिक स्थलों को फंड इकट्ठा करने के लिए प्रयोग कर रहे हैं ताकि घृणा फैला सकें. इस तरह के संगठनों को हमारे महान देश में रहने की अनुमति नहीं दी जानी चाहिए.