ट्रेन हो गया है हाईजैक’’(hijack.)

नई दिल्ली:भारतीय रेलवे द्वारा ट्रेनों को डायवर्ट करना और उनके सोर्स स्टेशनों को बदलना एक आम प्रक्रिया है। रेलवे कई ट्रेनों को कैंसिल से लेकर उनका रूट डायवर्ट करता है। लेकिन रविवार को जब रेलवे की ओर से एक ट्रेन के रूट को बदला गया तो ट्विटर पर एक यात्री ने पोस्ट डालते हुए लिखा कि ‘ट्रेन को आईजैक’(hijack.) कर लिया गया है। उसने अपनी पोस्ट में IRCTC की ऑफिशियल हैंडल को भी टैग किया।
दरअलस ट्रेन नंबर -12650 कर्नाटक संपर्क क्रांति एक्सप्रेस अपने रूट पर चल रही थी, लेकिन जैसे ही ट्रेन का माजरी जंक्शन और सीताफल मंडी के बीच डायवर्जन किया गया, तो उस ट्रेन से सफर कर रहे Krushna Ch Behera नामक यात्री को इस बात की आशंका हो गई कि कर्नाटक संपर्क क्रांति एक्सप्रेस को ‘हाईजैक’ कर लिया गया है। इसके बाद बेहरा ने ट्विटर पर इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन और सिकंदराबाद के मंडल रेल प्रबंधक को टैग कर मदद मांगी।