ब्रेकिंग न्यूज़
क्रिश्चियन इंटर कॉलेज।ब कंपोजिट प्राइमरी स्कूल छात्र-छात्राओं को यातायात प्रभारी ने बताये यातायात के नियम
मैनपुरी:क्रिश्चियन इंटर कॉलेज के छात्रों को यातायात माह के अंतर्गत यातायात प्रभारी प्रदीप कुमार सिंह सेंगर ने करिश्चियन इंटर कॉलेज में केम्प लगाकर यातायात के नियमों को छात्र और छात्राओं और अध्यापको को बताया।उन्होंने कहा कि वगैर लाइसेंस और वगैर हेलमेट से वाहन का इस्तेमाल कदापि नहीं करें।यातायात के नियमों का पालन करें और घर के सदस्यों को भी अवगत कराएं इस अवसर पर लाखन सिंह ने बच्चों को बहुत से यह टिप्स बताये। 3 सितंबर को यातायात मा के दौरान प्राइमरी स्कूल कंपोजिट विद्यालय में गोला बाजार मैनपुरी में स्कूली छात्र-छात्राओं को यातायात नियमों की जानकारी दी गई इस मौके पर टीएस।आई अरविन्द कुमार यातायात प्रभारी प्रदीप कुमार सिंह सेंगर लाखन सिंह आदि ने उपस्थित बच्चों को यातायात के नियमों की बारीकी से जानकारी दी.