main slideउत्तराखंड

गंगा का जलस्तर कम होते ही फिर शुरू हुआ राफ्टिंग का रोमांच !

बुधवार को जिला तकनीकी समिति ने गंगा के जलस्तर की जांच की। राफ्टिंग के लिए अनुकूल जलस्तर पाए जाने पर जिला तकनीकी समिति की संस्तुति पर पर्यटक विभाग ने गंगा राफ्टिंग की अनुमति दे दी। जिला तकनीकी समिति से हरी झंडी मिलने के बाद ऋषिकेश में राफ्टिंग का रोमांच दोबारा शुरू हो गया। पहले दिन विभिन्न प्रांतों से आए 1100 पर्यटकों गंगा की उफनती लहरों में राफ्टिंग का रोमांच लिया। 16 सितंबर दोपहर को गंगा का जलस्तर बढ़ने के चलते पर्यटन विभाग ने गंगा में राफ्टिंग पर अनिश्चितकालीन रोग लगा दी थी। मानसून में सीजन में तीन महीने की रोक बाद 10 सितंबर को गंगा में राफ्टिंग की अनुमित दी गई थी।

rishikesh
rishikesh

कौड़ियाला से रामझूला तक पर्यटकों के लिए राफ्टिंग खोली

बुधवार को जिला तकनीकी समिति ने गंगा के जलस्तर की जांच की। राफ्टिंग के लिए अनुकूल जलस्तर पाए जाने पर जिला तकनीकी समिति की संस्तुति पर पर्यटक विभाग ने गंगा राफ्टिंग की अनुमति दे दी। हालांकि अभी ब्रह्मपुरी से रामझूला तक ही करीब 10 किमी की दूरी पर ही राफ्टिंग की अनुमति दी गई है।

गंगा का जलस्तर सामान्य होने पर कौड़ियाला से रामझूला तक पर्यटकों के लिए राफ्टिंग खोली जाएगी। वीकेंड पर राफ्टिंग के लिए पहुंचने वाले पर्यटकों की संख्या में इजाफा होने की उम्मीद है।

जलस्तर कम होने के बाद गंगा में राफ्टिंग की अनुमति मिल गई है। एसोसिएशन ने राफ्टिंग के लिए ऑनलाइन बुकिंग भी खोल दी है। बुकिंग खुलने के बाद से उत्तर प्रदेश, दिल्ली, हरियाणा सहित आसपास के राज्यों के पर्यटकों की बुकिंग आना भी शुरू हो गई है।

वीकेंड पर राफ्टिंग के लिए पहुंचने वाले पर्यटकों की संख्या में भारी इजाफा होने की उम्मीद है। बताया कि पर्यटकों की सुरक्षा और सुविधाओं पर पूरा ध्यान दिया जा रहा है।

दिनेश भट्ट, अध्यक्ष, राफ्टिंग एसोसिएशन – बारिश के कारण गंगा का जलस्तर बढ़ने पर पर्यटकों की सुरक्षा को देखते हुए राफ्टिंग पर रोक लगाई गई थी। बुधवार को गंगा का जलस्तर कम होने पर राफ्टिंग खोल दी गई है। फिलहाल ब्रह्मपुरी से रामझूला तक ही करीब 10 किमी की दूरी पर ही राफ्टिंग की अनुमति दी गई है। गंगा जलस्तर सामान्य होने पर कौडियाल से राफ्टिंग का संचालन खोला जाएगा। वहीं राफ्टिंग संचालकों को पर्यटको की सुरक्षा का ध्यान रखने के निर्देश दिए गए हैं।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button