चरम पर पहुंच चुका है लॉर्ड्स टेस्ट मैच का रोमांच (रोमांच)

लॉर्ड्स :भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला लॉर्ड्स में खेला जा रहा है। इस मुकाबले में चार दिनों का खेल समाप्त हो चुका है, लेकिन ये मैच किस टीम के पक्ष में जाएगा ये कह पाना अभी भी काफी मुश्किल है। चौथे दिन का खेल बेहद रोमांचक रहा। चौथे दिन के तीनों सत्र को मिलाकर कुल 248 रन बने और 14 विकेट गिरे। मैच के आखिरी दिन जहां टीम इंडिया को मैच जीतने के लिए 135 रन बनाने होंगे तो वहीं इंग्लैंड की टीम को 6 विकेट की जरूरत है। ऐसे में पांचवें दिन का खेल बेहद रोमांचक (रोमांच) ) होने की उम्मीद है।
192 रनों पर सिमटी इंग्लैंड की पारी
तीसरे दिन की खेल की शुरुआत इंग्लैंड की बल्लेबाजी से शुरू हुई। दूसरी पारी में इंग्लैंड का कोई भी बल्लेबाज टिक कर बैटिंग नहीं कर पाया, जिस वजह से पूरी टीम 192 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। इंग्लैंड की तरफ से जो रूट टीम के टॉप रन स्कोरर रहे, उन्होंने सबसे ज्यादा 40 रन बनाए। उनके अलावा बेन स्टोक्स ने 33 रनों की पारी खेली। गेंदबाजी की बात करें तो भारत की तरफ से वाशिंगटन सुंदर ने सबसे ज्यादा 4 विकेट निकाले। वहीं बुमराह और सिराज ने दो-दो विकेट झटके।
भारत ने गंवा दिए 4 विकेट
193 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया शुरुआत से ही दबाव में दिखी। दूसरे ही ओवर में सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल खराब शॉट खेलकर पवेलियन लौट गए। वह इस पारी में अपना खाता भी नहीं खोल पाए। इसके बाद करुण नायर और केएल राहुल ने पारी को संभालने की कोशिश की, लेकिन वह इसमें अधिक देर तक कामयाब नहीं हो सके। नायर एक बार फिर फ्लॉप रहे और सिर्फ 14 रन बनाकर पवेलियन लौट गए।
कप्तान गिल जिनसे सभी को काफी उम्मीदें थी, वह 6 रन बनाकर कार्स की गेंद पर एलबीडब्ल्यू आउट होकर पवेलियन लौट गए। भारत को चौथा झटका आकाश दीप के रूप में लगा जो दिन के आखिरी ओवर में स्टोक्स की गेंद पर बोल्ड हो गए। इस तरह से टीम इंडिया ने महज 58 के स्कोर पर 4 अहम विकेट गंवा दिए। यहां से टीम इंडिया ये मुकाबला जीत पाती है या नहीं, ये तो आने वाला वक्त ही बताएगा।