आलिया भट्ट की डार्लिंग्स का टीजर रिलीज, ब्लैक कॉमेडी है फिल्म
गंगुबाई काठियावाड़ी के बाद आलिया भट्ट दर्शकों के बीच अपने एक और बेहतरीन किरदार के साथ पर्दे पर आने को तैयार हैं। आलिया की फिल्म डार्लिंग्स का टीजर रिलीज हो गया है। करीब एक मिनट 40 सेकेंड का यह टीजर एक शानदार ब्लैक कॉमेडी की झलक दिखाता है। आलिया के साथ इस टीजर में शेफाली शाह, रोशन मैथ्यु और विजय वर्मा नजर आ रहे हैं। टीजर ने फिल्म को लेकर दर्शकों का उत्साह बढ़ा दिया है। टीजर में बैकग्राउंड में आलिया एक कहानी सुना रही हैं। उस कहानी के साथ ही फिल्म की कहानी भी आगे बढ़ती दिखाई दे रही है।
एक तरफ आलिया शेफाली और विजय के हाव-भाव आपको गुदगुदाते रहते हैं, वहीं सस्पेंस से भरी कहानी आपको इससे बांधकर रखती है। यह फिल्म 5 अगस्त को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी। रिपोर्ट्स के अनुसार नेटफ्लिक्स ने 80 करोड़ रुपये में डार्लिंग्स के राइट्स खरीदे हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार फिल्म की कहानी मुंबई के एक मध्यमवर्गीय परिवार की पृष्ठभूमि पर आधारित है। इसमें दो महिलाओं के जीवन को दर्शाया जाएगा, जिन्हें असाधारण परिस्थितियों में साहस और प्यार मिल जाता है।
डार्लिंग्स का प्रोडक्शन शाहरुख खान की रेडचिलीज एंटरटेनमेंट और आलिया की प्रोडक्शन कंपनी द एटर्नल शनशाइन ने किया है। यह आलिया के प्रोडक्शन की पहली फिल्म है। इन दिनों आलिया अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी चर्चा में हैं। हाल ही में उन्होंने बताया था कि वह मां बनने वाली हैं। इसके बाद हर तरफ आलिया और रणबीर कपूर की चर्चा होने लगी। उनके साथियों से लेकर प्रशंसकों ने उन्हें इस मौके पर बधाइयां दीं।
यामी ने वर्ष 2022 में बिताए गए अपने यादगार पलों का अनुभव साझा किया
आलिया और रणबीर ने इस साल अप्रैल में शादी की थी। इससे पहले दोनों 2017 से एक-दूसरे को डेट कर रहे थे। ब्रह्मास्त्र के सेट पर दोनों की नजदीकियां बढ़ी थीं। आने वाले प्रोजेक्ट्स की बात करें तो हार्ट ऑफ स्टोन से आलिया हॉलीवुड डेब्यू करने जा रही हैं। यह फिल्म भी नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी। वह करण जौहर की फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी में नजर आएंगी। उनकी फिल्म ब्रह्मास्त्र चर्चा में है।