समाज के हर व्यक्ति की पीड़ा हमारी पीड़ा है
पंडित महेश चंद शर्मा! गढ़मुक्तेश्वर
स. सम्पादक शिवाकान्त पाठक
अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा रा के राष्ट्रीय सचिव पंडित महेश चंद शर्मा मंडल अध्यक्ष पंडित विजेंद्र शर्मा जिला अध्यक्ष पंडित गंगा शरण शर्मा जिला महासचिव महेश चंद माणकचौक जिला सचिव श्री भगवान शर्मा ब्लाॅक अध्यक्ष गढ़ पंडित संजीव शर्मा के साथ पहुंचे गढ़ मुक्तेश्वर विधानसभा के पुठपुष्पावतीग्राम में जंहा चार दिन पहले वीरेंद्र शर्माकी आकस्मिक मत्यु हो गई थी तथा तीन दिन बाद उसकी पत्नी अर्चना शर्मा की मृत्यू हो गई परिवार परिवार में तीन बच्चे है बड़ा बेटा दस वर्ष उससे छोटी बच्ची छ वर्ष उससे छोटा बेटा तीन वर्ष है परिवार गरीबी की स्थिति में है कमाने का कोई साधन नहीं है वहां पर जाकर पीड़ित परिवार सेमिले तथा परिवार को आर्थिक सहायता करने का आश्वासन दिया वहा पर मास्क वितरित किए हमारा संगठन का एक एक सदस्य समाज सेवा के लिए तत्पर है आज उनमें समाज के लिए करने कि आग है आपने समाज के किसी भी सदयको यदि कोई पीड़ा होती है वह हमारी पीड़ा ह हम अपने समाज के किसी भी सदस्य को हमारी जरूरत होगी वहां पर हमारे संगठन का सिपाई खड़ा मिलेगा !