अपराध
परीक्षा में फेल होने से आहत छात्र ने हाथ की नस काटी !
सीतापुर -: हाई स्कूल परीक्षा में फेल होने से आहत होकर कस्बे के एक छात्र ने हाथ की नस काटकर खुदखुसी करने का असफल प्रयास किया। नस काटने से पहले उसने जहरीली गेहूं में रखने वाली टिकिया भी खाई थी। सीएचसी सिधौली में इलाज के उपरांत देर रात उसे छुट्टी दे दी। बताते हैं कि अर्पित दीक्षित 15 पुत्र सुभाष चन्द्र दीक्षित को शुक्रवार को सीएचसी सिधौली में परिजन गम्भीर हालत में लेकर पहंुचे।
बताया गया कि कोई जहरीली गोली का सेवन करने के बाद उसने अपने कलाई की नस पर ब्लेड से कई वार करके काट ली। परिजनों के अनुसार शुकवार को उसका हाई स्कूल का परीक्षा फल घोषित हुआ था। जिसमें वह फेल हो गया था। जिससे आहत होकर उसने यह आत्मघाती कदम उठाया। देर रात में उसका हालत ठीक होने और उसे छुट्टी दे दी गयी।