खेल

आखिरी ओवर के रोमांच (thrill )की कहानी

नई दिल्ली. टी20 वर्ल्ड कप 2022 का 35वां मुकाबला बीते बुधवार को भारत और बांग्लादेश के बीच एडिलेड में खेला गया. बारिश से प्रभावित इस रोमांचक मुकाबले में भारतीय टीम को डकवर्थ लुईस नियम के तहत पांच रनों से रोमांचक (thrill ) जीत मिली. मैच के दौरान जीत का पलड़ा कभी बांग्लादेश तो कभी भारतीय खेमे में घूमता रहा. लेकिन जब मैच खत्म हुआ तो जीत का जश्न भारतीय खेमे में मना.

इस सांस रोक देने वाले मुकाबले में भारतीय टीम को 16वें ओवर में 20 रन बचाने थे. यहां कैप्टन रोहित शर्मा ने अपने अनुभवी तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार और मोहम्मद शमी पर भरोसा जताने के बजाय युवा तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह पर जताया. अर्शदीप ने कप्तान के भरोसे को बनाए भी रखा और आखिरी ओवर में महज 14 रन खर्च किए.

अर्शदीप के इस ओवर की पहली गेंद पर विपक्षी बल्लेबाजों ने एक रन लिया. इसके बाद दूसरी गेंद पर एक जोरदार छक्का लगा. हालांकि तीसरी गेंद युवा तेज गेंदबाज बिना किसी रन के निकालने में कामयाब रहा. चौथी गेंद पर विपक्षी बल्लेबाजों ने दो रन लिए. पांचवीं गेंद पर एक जोरदार चौका लगा. इसे चौके के बाद आखिरी गेंद पर बांग्लादेश को सात रनों की जरूरत थी.

यहां अगर यह सिक्स लग जाता तो मैच सुपर ओवर में पहुंच जाता. लेकिन अर्शदीप के आखिरी गेंद पर विपक्षी बल्लेबाज केवल एक रन ही बना सके. इस प्रकार बारिश से प्रभावित इस रोमांचक मुकाबले में भारतीय टीम को पांच रनों से रोमांचक जीत मिली. इसके साथ ही टीम इंडिया सेमीफाइनल की रेस में एक कदम और मजबूती के साथ उपर बढ़ चली है.

अर्शदीप सिंह के आखिरी ओवर का रोमांच:

19.1 ओवर- 1 रन19.2 ओवर- 6 रन19.3 ओवर- 0 रन19.4 ओवर- 2 रन19.5 ओवर- 4 रन19.6 ओवर- 1 रन

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button