राज्य

थाना अध्यक्ष ने देर रात्रि में गौशालाओं का किया निरीक्षण।

बिछवा – थाना अध्यक्ष बिछवा अमित सिंह ने सब इंस्पेक्टर हरेंद्र सिंह के साथ बिछवा -क्षेत्र की विभिन्न गौशालाओं का निरीक्षण किया साथ ही गायों के पास समुचित सुरक्षा देने का आश्वासन दिया है एक गौशाला के पास समुचित लाइट की व्यवस्था नहीं थी तो रात्रि में ही रोशनी व व्यवस्था लाइट की व्यवस्था कराई।

गौशाला की देखरेख करने वाले संचालक से की बातचीत।

शासन की मंशा अनुसार गोवंश गायों के लिए सरकार विभिन्न योजना चलाकर उन्हें गौशालाओं में रखकर किसानों के लिए फायदा कराने का कार्य कर रही है किसानों की फसलें आवारा बेसहारा जानवर खेतों में नुकसान पहुंचा रहे थे प्रदेश की सरकार ने आदेश दिया तो गांव से आवारा सांड और गाय गौशाला के लिए भेज दिए गए उनके लिए समुचित भोजन की व्यवस्था के लिए भी ग्राम विकास अधिकारी व ग्राम प्रधान को नियुक्त किया गया साथ ही एक गौ रक्षक को भी गौशाला में रखा गया है

बरसात के मौसम में गौशाला के चारों तरफ रोशनी रखने के लिए लाइट की कराई व्यवस्था – उत्तर प्रदेश के एक जिले की एक गौशाला गौशाला में विभिन्न गायों की एक साथ मौत होने के बाद प्रशासन हरकत में आया और रात्रि में ही सभी थाना क्षेत्र में आने वाली गौशालाओं की देखरेख व उनके निरीक्षण के लिए थाना अध्यक्ष को आदेश दिए गए जिस पर थाना अध्यक्ष बिछवा अमित सिंह ने पुलिस कर्मचारियों के साथ विभिन्न गौशालाओं का निरीक्षण किया वुर्रा चक सहारा गौशाला के अलावा विभिन्न गौशाला औरंध गौशाला सिमरई जो उनका निरीक्षण किया साथ ही गौशालाओं के आसपास साफ-सफाई के साथ ही रात्रि में समुचित लाइट जलाने की व्यवस्था कराई । किसी भी प्रकार से अगर गौशाला में कोई परेशानी आती है तो थानाध्यक्ष को अवगत करा सकते हैं साथ ही कोई अगर जानवर ज्यादा बीमार है तो डॉक्टर को बुलाकर साथ ही उनका पूर्ण रूप से वैक्सीनेशन कराना भी सुनिश्चित करें।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button