गुमानीवाला पेयजल योजना के लिये धनराशि स्वीकृत होने पर स्पीकर का जताया आभार

ऋषिकेश। गुमानीवाला पेयजल योजना निर्माण के लिए लगभग 21 करोड़ रुपये की धनराशि स्वीकृत होने पर गुमानीवाला क्षेत्र के एक शिष्टमंडल ने विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल से भेंट कर उनका आभार जताया। बुधवार को बैराज स्थित कैंप कार्यालय में विधानसभा अध्यक्ष प्रेम चंद अग्रवाल से गुमानीवाला क्षेत्र के एक शिष्टमंडल ने मुलाकात की। इस मौके पर शिष्टमंडल ने ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत नगर एवं ग्रामीण क्षेत्रों में पूर्ण पेयजल आपूर्ति के लिए दो योजनाओं के लिए धनराशि स्वीकृत होने पर अध्यक्ष काे पुष्पगुच्छ भेंट कर उनका आभार जताया। साथ ही क्षेत्र में विधानसभा अध्यक्ष द्वारा लगातार विकास कार्यों कराने की सराहना की। इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि गुमानीवाला पेयजल योजना से गुमानीवाला के संपूर्ण क्षेत्र को पानी की आपूर्ति होगी जिससे हजारों घरों के पेयजल की समस्या दूर होगी। अध्यक्ष ने कहा कि यह पेयजल योजना जल्द ही प्रारंभ होगी, जिसका लाभ यहां की संपूर्ण क्षेत्रवासियों को मिलेगा ।इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि वे क्षेत्र में बिजली, पानी, सड़क संबंधित विकास कार्यों के लिए विभिन्न योजनाओं के माध्यम से कराये जाने लिए हमेशा तत्पर है। अग्रवाल ने कहा कि क्षेत्र में चौमुखी विकास समानता के आधार पर किया जा रहा है। इस अवसर पर राजेश व्यास, मानवेंद्र कंडारी, रंजीत थापा, धर्म सिंह क्षेत्री, दीपक मेहर सहित अन्य लोग उपस्थित थे। उल्लेखनीय है कि सरकार ने विश्व बैंक पोषित गुमानीवाला पेयजल योजना निर्माण के लिये 16.50 करोड़ रुपये और संचालन व रखरखाव के लिये 4. 81 करोड़ रुपये की धनराशि स्वीकृत की है।