अश्लील फोटो को बायरल करने की धमकी देकर के दमाद ने युवती से ब्लैकमेल करके ठगे लाखों रुपए !
बिछवा – थाना क्षेत्र के गांव जिरौली निवासी एक युवती को उसकी मौसी का दमाद उसके अश्लील फोटो जो उसके पास है उन्हें वायरल करने की धमकी दे रहा है साथ ही ब्लैकमेल भी कर चुका है अब तक लगभग 18 लाख रुपया ले चुका है साथ ही गलत काम करने के लिए दबाव बनाता है मामले की तहरीर पुलिस अधीक्षक मैनपुरी को दी गई जिस पर थाना पुलिस ने धारा 384 , 506 , 509 के तहत मामला दर्ज कर लिया है पीड़ित महिला की तहरीर पर पुलिस ने विभिन्न धाराओं में मामला किया दर्ज।
युवती से ब्लैकमेल करके ठगे लाखों रुपए
थाना क्षेत्र के गांव जिरौली निवासिनी ने पुलिस अधीक्षक मैनपुरी को प्रार्थना पत्र देते हुए गुहार लगाई के उसकी मौसी का दामाद सुनील राठौर पुत्र राम सिंह निवासी उगरपुर सुल्तान पट्टी मोहम्मदाबाद फर्रुखाबाद उसके पास उसके अश्लील फोटो पता नहीं किस तरह पहुंच गए वह फोन पर मैसेज कर कर आए दिन परेशान करता है साथ ही उन फोटो को वायरल करने की धमकी देता है साथ ही ब्लैकमेल करता रहता है
वह लगभग ₹800000 नगद व चार लाख की ज्वेलरी व ₹500000 से अधिक जो किसान क्रेडिट कार्ड के हुए थे उन्हें उसने ले लिए हैं साथ ही कई बार मैनपुरी आकर पैसे ले जा चुके हैं। साथ ही गलत काम करने के लिए दबाव भी बनाते हैं। आए दिन फोन पर और अत्यधिक पैसे की मांग करते हैं महिला के पास पैसे नहीं है महिला सिर्फ आत्महत्या के लिए परेशान है मामले की तहरीर पर पुलिस ने धारा 384 506 509 के तहत मामला दर्ज कर मामले में छानबीन शुरू कर दी है।