main slideराष्ट्रीय

बारिश से देश के ज्यादातर राज्यों में हालात खराब

देश (bad situation) के ज्यादातर राज्यों में भारी बारिश से हालात खराब (bad situation) हैं। मध्यप्रदेश, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, हिमाचल और छत्तीसगढ़ में बाढ़ जैसे हालात हैं। जयपुर में भी देर शाम बारिश का दौर चला। प्रदेश के ज्यादातर बांध ओवरफ्लाे हाे गए हैं। दाे दिन में 6 बड़े बांधाें के गेट खाेलकर पानी निकासी की गई है।

वहीं दूसरी तरफ 9 राज्य और केंद्र शासित प्रदेशों में अब तक सामान्य से 45% तक कम बारिश हुई है। गुजरात, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश और ओडिशा के 167 जिले जहां कम बारिश होती थी। वह इस बारिश में सबसे ज्यादा बारिश वाले जिले बन गए। मध्यप्रदेश में बीते दो दिनों की बारिश में रायसेन में 150 गांव बाढ़ के पानी में डूब गए।

लगातार बारिश के कारण मंदसौर के गांधी सागर बांध के 19 गेट खोल दिए गए हैं। गेट खुलने के बाद मध्यप्रदेश से लेकर राजस्थान के कोटा तक अलर्ट जारी किया गया है। पश्चिम बंगाल, बिहार, झारखंड भी सूखे जैसी स्थिति का सामना कर रहे हैं।

दूसरी ओर, मध्य प्रदेश समेत 9 राज्य-केंद्र शासित प्रदेशों में सामान्य से 67% तक ज्यादा बारिश हुई। भारी बारिश के बाद रायसेन जिले के सभी नदी तालाब उफान पर आ जाने से कई रास्ते बंद हो गए वहीं कई गांव का शहर से सड़क संपर्क टूट गया। रायसेन विदिशा मार्ग पर 4 फुट पानी आने से रास्ता बंद है। वहीं 150 गांव बाढ़ में डूबे हुए हैं।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button