राष्ट्रीय
नफरत के बाजार में मोहब्बत की दुकान'(“नफरत के बाजार)

नई दिल्ली. कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने शुक्रवार को बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के सांसद दानिश अली से मुलाकात कर एकजुटता प्रकट की. इस मुलाकात के बाद गांधी ने कहा, “नफरत के बाजार (“नफरत के बाजार) में मोहब्बत की दुकान.”
भारतीय जनता पार्टी के सांसद रमेश बिधूड़ी ने बृहस्पतिवार को लोकसभा में दानिश अली के खिलाफ आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल किया था. राहुल गांधी शुक्रवार शाम अली के आवास पर पहुंचे और उन्हें गले लगाया. उनके साथ कांग्रेस के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल भी थे.
राहुल गांधी के ट्वीट पर प्रतिक्रिया देते हुए बसपा सांसद ने लिखा, “आप अचानक आ गए, मेरा हौसला बढ़ा गए! नफ़रत हारेगी, मुहब्बत जीतेगी!!!” उन्होंने आगे कहा, “आपकी इस यात्रा ने मुझे देश में बढ़ती नफरत की संस्कृति के खिलाफ अपनी लड़ाई जारी रखने की बहुत ताकत दी! धन्यवाद राहुल जी.”