अपराधबडी खबरेंराज्य

नौकर ने किया बुजुर्ग मालकिन की हत्या का प्रयास

जयपुर । जयपुर (attempted murder) में नौकर ने बुजुर्ग मालकिन पर किया हत्या का प्रयास (attempted murder) तकिए से मुंह दबाकर मारने की कोशिश की। बचने के लिए कोशिश करने पर चंचल के दोनों हाथों में चोट आई। नौकर अशोक की करतूत देखकर कमरे में आई नर्स चिल्लाई। चिल्लाने की आवाज सुनकर दूसरा नौकर भी आ गया। जिन्हें देखकर नौकर ने मालकिन के मुंह से तकिया हटा लिया।

SI हेमलता शर्मा ने बताया कि चित्रकूट नगर मंदिर मार्ग पर बिजनेसमैन अमित सेठी रहते है। अमित सेठी का गारमेंट्स एक्सपर्ट का बिजनेस है। 87 साल की बीमार बुजुर्ग मां की देखरेख के लिए दो घरेलू नौकर और एक नर्स रखी विदेश से परिचित के आने पर अमित मिलने बाहर गए थे।

रात करीब 10 बजे शराब के नशे में नौकर अशोक बुजुर्ग मालकिन के कमरे में आया। घटनाक्रम के मुताबिक, पलंग पर लेटी मालकिन चंचल के पास रखे तकिए से उसका मुंह दबाकर मारने की कोशिश की। बिजनेसमैन बेटे को कॉल कर घटना के बारे में बताया। शिकायत पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की। पुलिस ने बुजुर्ग मालकिन की हत्या के प्रयास में आरोपी नौकरो को गिरफ्तार किया।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button