main slideप्रमुख ख़बरेंव्यापार
शेयर बाजार की कमजोर शुरुआत, 53000 के नीचे खुला सेंसेक्स
नई दिल्ली। घरेलू शेयर बाजार की शुरुआत आज कमजोर रही। आज बीएसई का 30 स्टॉक्स वाला प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 315 अंकों के नुकसान के साथ 52846 के स्तर पर खुला। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी आज के दिन के कारोबार की शुरुआत लाल निशान के साथ की।
पेट्रोल 33 रुपए सस्ता होने के आसार, बीयर के शौकीन भी हो जाएं तैयार
शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स में डॉक्टर रेड्डी, महिंद्रा एंड महिंद्रा, एनटीपीसी, रिलायंस, आईटीसी को छोड़ बाकी स्टॉक्स लाल निशान पर थे। सेंसेक्स 287 अंकों की गिरावट के साथ 52873 और निफ्टी 91 अंक गिरकर 15740 के स्तर पर कारोबार कर रहा था।