उत्तर प्रदेश

फिल्म ‘आदि पुरुष’ के विरोध में खड़े हुए अयोध्या (Ayodhya )के संत

अयोध्या. भगवान राम की नगरी अयोध्या में फिल्म आदि पुरुष का टीजर रिलीज कर चर्चा में आई देश की सबसे महंगी फिल्म का विरोध शुरू हो गया है. भगवान राम, रावण और हनुमान के स्वरूप को लेकर संत समाज विरोध कर रहा है. रामलला के प्रधान पुजारी के नेतृत्व में अयोध्या (Ayodhya ) के संतों का एक प्रतिनिधिमंडल जल्द ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेगा और यह मांग करेगा कि सेंसर बोर्ड, उत्तर प्रदेश विकास परिषद की तर्ज पर धर्म फिल्म बोर्ड का निर्माण करे.

रेलवे मंत्रालय के सलाहकार समिति के सदस्य अनूप चौधरी ने कहा कि हम फिल्म निर्माता या किसी अभिनेता या अभिनेत्री का विरोध नहीं कर रहे हैं. टी सीरीज कंपनी के मालिक को आचार्य सत्येंद्र दास के नेतृत्व में एक पत्र भेजा जाएगा, जिसमें मांग की जाएगी कि आदि पुरुष फिल्म में संशोधन करें. फिल्म के पात्रों को जिस तरीके से चित्रित किया गया है वह गलत है.
अनूप चौधरी ने कहा कि हम मांग करेंगे कि फिल्म निर्माता से एफिडेविट लिया जाए कि फिल्म में ऐसा कोई दृश्य नहीं दिखाया जाएगा, जिससे हमारे आराध्य का अपमान हो. जल्द ही आचार्य सत्येंद्र दास के नेतृत्व में प्रधानमंत्री, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के साथ मुलाकात कर देश में सेंसर बोर्ड, उत्तर प्रदेश में फ़िल्म विकास परिषद की तर्ज पर एक धार्मिक फिल्म बोर्ड का गठन किया जाए.

अनूप चौधरी ने कहा कि फिल्म में राम की भूमिका निभा रहे अभिनेता प्रभास बड़ी बड़ी मूछ रखे हुए हैं और चमड़े का चप्पल पहने हुए टीजर में नजर आए हैं. माता सीता का वनवास के समय का स्वरूप जो रामायण में है उससे अलग हॉलीवुड स्टाइल में दिखाया गया है जो गलत है. साथ ही हनुमान जी के स्वरूप से भी छेड़छाड़ की गई है. हनुमान जी को किंगकोंग फिल्म के किरदार जैसा दिखाया गया जो गलत है.

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button