Kanpur में थम नहीं रहा बवाल, कई इलाकों में फिर पथराव
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, पीएम नरेंद्र मोदी और सीएम योगी आदित्यनाथ की मौजूदगी के बावजूद कानपुर(Kanpur) में शुरू हुआ बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा है। रह-रहकर कई इलाकों में दंगाई पथराव कर रहे हैं। संकरी गलियों में नारेबाजी करते हुए उपद्रवी पुलिस को निशाना बना रहे हैं। पथराव गलियों से रुक-रुककर हो रहा है। पुलिस जिधर जाती है उधर थम जाता है पथराव। जिधर से हटती है उधर से पथराव शुरू हो जाता है।
उपद्रवियों को हावी होते देख पुलिस ने भी सख्ती शुरू कर दी है। पूरे साजो सामान के साथ गलियों में घुसकर उपद्रवियों को खदेड़ा जा रहा है। लाठीचार्ज के जरिए हालात को नियंत्रण में लेने का प्रयास किया जा रहा है। पत्थरबाजों की धरपकड़ की जा रही है।
सीएम ने सख्ती के दिए आदेश-
सूत्रों के मुताबिक कानपुर(Kanpur) में हुए बवाल के बीच सीएम योगी आदित्यनाथ ने पुलिस अधिकारियों को जल्द हालात को काबू में करने को आदेश दिया है। सीएम ने आदेश दिया है कि दोषियों को किसी भी हालत में बख्शा ना जाए।
बढ़ाई गई सुरक्षा, हिरासत में दर्जनभर उपद्रवी-
पुलिस कमिश्नर के मुताबिक बवाल में अब तक दो लोग जख्मी हुए हैं। 15 उपद्रवियों को हिरासत में लिया गया है। वीडियो फुटेज के आधार पर उपद्रवियों की धरपकड़ का अभियान छेड़ा गया। यतीमखाना चौराहे पर सन्नाटा पसर गया है। गलियों में भारी पुलिस बल मौजूद है।