प्रमुख ख़बरें

जल जीवन मिशन योजना के अंतर्गत खोदी गई सडक व गलियों को खोद कर पाइपलाइन डाल कर खुला छोड़ा

घिरोर मैनपुरी:विकास खण्ड घिरोर क्षेत्र के ग्राम पंचायत दारापुर नगला इंद में जल जीवन मिशन योजना के अंतर्गत पाइप लाइन बिछाने के लिए खोदी गई सडक व गलियों को पाइप लाइन बिछाने के बाद खुला छोड़ दिया गया है| जिससे ग्राम बासियों काफी परेसानी का सामना करना पड़ रहा है आये दिन ग्रामीण व जानवर गिर कर चोटिल हो जाते हैं. नगला इंद के ग्राम बासियों ने जिलाधिकारी मैनपुरी से मांग की है कि इन खुदी पड़ी गलियों को सही करवाया जाए मांग करने वालों में,दीपू, आकाश, विकास, राहुल, संजू, डोरीलाल, रामवीर,ग्राम प्रधान वेबी ने बताया कि इस की सिकायत ठेकेदार से कई वार की है मगर ठेकेदार ने कोई सुनवाई नहीं की है.

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button