प्रवेश उत्सव में पुरस्कृत हुये छात्र, बढाया हौसला कक्षा 8 के छात्रों को दिया विदाई !

बस्ती -: गौर विकास खण्ड क्षेत्र के कंपोजिट पूर्व माध्यमिक विद्यालय पेड़रिया में वार्षिकोत्सव, प्रवेश उत्सव और सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के छात्र-छात्राओेें ने रोचक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर मन मोह लिया। अतिथियों ने छात्रांें का उत्साहवर्धन करते हुये उन्हें पुरस्कृत किया। कक्षा 8 उत्तीर्ण कर चुके छात्रों को स्मृति चिन्ह भेटकर उनके सुखद शैक्षणिक जीवन की कामना की गई।
सांस्कृतिक कार्यक्रम में छात्रों ने ‘बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ जैसे नाटक’ के द्वारा संदेश दिया। कक्षा 8 में प्रथम पुरस्कार मोनू प्रजापति , द्वितीय पुरस्कार अविनाश प्रजापति वही तृतीय पुरस्कार राधिका गौतम को दिया गया।इस मौके पर ग्राम प्रधान प्रतिनिधि ने छात्रोें का उत्साहवर्धन किया। जूनियर के हेड मास्टर नन्दलाल , सहायक अध्यापक विष्णु प्रकाश नारायण, प्रदीप कुमार, रियाज अहमद ने छात्रोें को शिक्षा के महत्व की जानकारी दिया। कहा कि शिक्षा ही वह मार्ग है जिससे जीवन सुखद होता है। वार्षिकोत्सव, प्रवेश उत्सव और सम्मान समारोह में बड़ी संख्या में छात्र, अभिभावक, स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे।