‘द रेसिस्टेंस फ्रंट’ ने दी आरएसएस कार्यकर्ताओं को जान से मारने की धमकी

जम्मू-कश्मीर:आतंकी समूह ‘द रेसिस्टेंस फ्रंट’ जम्मू.कश्मीर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के नेताओं और कार्यकर्ताओं की जान लेने की धमकी दी है. जानकारी के अनुसारए’द रेसिस्टेंस फ्रंट’ ने RSS के 30 कार्यकर्ताओं को चिन्हित किया है जिनको वो मौत के घाट उतारने की तैयारी कर रहा है. जम्मू.कश्मीर में एक्टिव रेजिस्टेंस फ्रंट आतंकी संगठन लश्कर.ए.तैयबा की ही एक शाखा है. जो जम्मू.कश्मीर से धारा 370 हटाए जाने के खिलाफ ऑनलाइन रूप से अभियान चलाता है. RSS प्रमुख मोहन जी भागवत ने स्वतंत्रता सेनानी हेमू कलानी की जन्मशती के मौके पर आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान सिंधी समुदाय को संबोधित किया, वे मानते हैं कि भारत का विभाजन एक गलती थीण् अपने संबोधन के दौरान मोहन जी भागवत ने भारत के निर्माण की आवश्यकता पर जोर डाला. आतंकी संगठन ने एक लिस्ट भी जारी की है. जिसमें यह दावा किया गया है कि समूह RSS के 30 कार्यकर्ताओं की जान लेगा.