बडी खबरेंराज्य

ऑर्डर के साथ रिक्वेस्ट, मुस्लिम व्यक्ति के हाथ से ना भिजवाए खाना

हैदराबाद । तेलंगाना (request) की राजधानी हैदराबाद में फूड-ऐप Swiggy के जरिए डिलीवरी (request) का एक ऐसा मामला आया है, जिसको लेकर कई सारे सवाल खड़े हो गए हैं। राइडर बदलने के कस्टमर के अनुरोध के जवाब में कंपनी ने ट्वीट किया था- खाने का कोई धर्म नहीं होता, यह एक धर्म है।

यहां एक कस्टमर ने अपने ऑर्डर के साथ Swiggy से रिक्वेस्ट की है कि मुस्लिम व्यक्ति के हाथ से खाना ना भेजें। कस्टमर के मुताबिक किसी हिंदू डिलीवरी से ही उनका ऑर्डर भेजा जाए। कस्टमर की इस रिक्वेस्ट का एक स्क्रीनशॉट वायरल हो रहा है। सोशल मीडिया पर लोग इसका काफी विरोध कर रहे हैं।

लोगों का कहना है कि खाने का कोई धर्म नहीं होता है। उन्होंने लिखा- हम (डिलीवरी वर्कर) यहां या सिख हों। Swiggy को टैग करते हुए उन्होंने लिखा- मजहब नहीं सिखाता आपस में बैर रखना। हालांकि Swiggy के तरफ से इसपर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है।

वहीं, विरोध करने वालों में लोकसभा सांसद कार्ति पी. चिदंबरम भी हैं। उन्होंने Swiggy को टैग करते हुए ट्वीट किया- प्लेटफॉर्म कंपनियां यह बैठे-बैठे नहीं देख सकतीं, क्योंकि गिग वर्कर्स को धर्म के नाम पर इस तरह की कट्टरता का सामना करना पड़ता है।

इससे पहले 2019 में एक कस्टमर ने Zomato से खाना ऑर्डर किया, लेकिन जब डिलीवरी बॉय खाना लेकर आया, तो कस्टमर ने उससे धर्म पूछा। जब डिलीवरी बॉय ने बताया कि वो मुस्लिम है, तो उसने खाना लेने से इनकार कर दिया था।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button