main slide

हमले में घायल महिला की चार दिन बाद पुलिस अधीक्षक के आदेश पर रिपोर्ट हुई दर्ज

एलाऊ – थाना क्षेत्र के गांव एलाऊ निवासी सर्वेश चौहान अपनी पत्नी शीला देवी के साथ एलाऊ चौराहे से अपनी दुकान बंद करके बीते 9 सितंबर को घर जा रहे थे। कुसमरा मैनपुरी मार्ग पर एलाऊ चौराहे से करीब 200 मीटर आगे पहुंचे तभी अज्ञात बाइक सवार तीन लोगों ने शीला देवी पर लाठी डंडों से हमला कर दिया। जिससे वह बेहोश होकर रोड पर गिर गयी और उनके सिर में गंभीर चोटे आई।

विकासखंड घिरोर क्षेत्र की ग्राम पंचायत गोधना में बड़े ही जोर शोर से निकल गई अमृत कलश यात्रा

शीला देवी के पति सर्वेश चौहान ने थाना एलाऊ पर तहरीर दी। लेकिन थानाध्यक्ष आदित्य खोकर के द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की गई। तीन दिन बीत जाने के बाद भी थाना एलाऊ पर रिपोर्ट दर्ज नहीं हो सकी। बुधवार को शीला देवी के पुत्र हरिओम चौहान पत्रकार के द्वारा पुलिस अधीक्षक को घटनाक्रम की जानकारी दी गई। पुलिस अधीक्षक ने मामले को संज्ञान में लेते हुए घटना के 6 दिन बाद पीड़िता की मारपीट का अभियोग दर्ज कराया। वहीं लापरवाही बरतने व कानून व्यवस्था के मद्देनजर गुरुवार को देर शाम थानाध्यक्ष के खिलाफ स्थानांतरण की कार्रवाई की गई। नव आगुंतक थानाध्यक्ष विपिन तोमर ने बताया मामले की जांच कर दोषियों का पता लगाकर कार्रवाई की जाएगी।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button