उत्तर प्रदेशराज्य

सिर्फ कागजों में चल रही प्रदूषण रोकथाम की हकीकत

गाजियाबाद । वायु प्रदूषण (pollution prevention) बढ़ाने वाले कारक की पहचान करके हॉटस्पॉट चिह्नित किए गए हैं। सबसे ज्यादा प्रदूषण (pollution prevention) वाहनों के धुएं से फैल रहा है। 1 अक्टूबर से दिल्ली-एनसीआर में ग्रैप का पहला चरण लागू हो गया है। रोकथाम की हकीकत सिर्फ कागजों में चल रही है।

न एंटी स्मॉग गन से छिड़काव हो रहा और न ही कंस्ट्रक्शन साइटों को ढका जा रहा। अक्तूबर के शुरुआती दो दिनों में नोएडा में प्रदूषण विभाग ने 3.30 लाख रुपए का जुर्माना लगाया ए फेस-2 क्षेत्र स्थित भूखंड संख्या बी-30, सेक्टर-80 में ए-64, सेक्टर-83 में भूखंड संख्या-16 व 17 पर नियमों को दरकिनार कर निर्माण कार्य हो रहा था।

सिद्धार्थ विहार की सड़कें खराब हैं, इसलिए धूल उड़ती रहती है। जीटी रोड इंडस्ट्रियल एरिया में ज्यादातर फैक्ट्रियां हैं। यान हॉटस्पॉट के रूप में चिह्नित करने की कोई न कोई वजह जरूर है।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button