‘बाज की असली उड़ान बाकी है’ CM पद के लिए देवेंद्र फडणवीस ने ठोंक दी ताल !

नई दिल्ली- : महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में महायुति ने प्रचंड जीत के बाद सबसे बड़ा सवाल है कि महाराष्ट्र का अगला मुख्यमंत्री कौन होगा? एक तरफ जहां एकनाथ शिंदे बोल चुके हैं, अगर चुनाव में कोई पार्टी ज्यादा सीट ले आती है तो उनका ही नेता सीएम बने ये जरूरी नहीं है। वहीं, देवेंद्र फडणवीस के समर्थक चाहते हैं कि वो सीएम बनें। मुख्यमंत्री पद को लेकर खींचतान के बीच देवेंद्र फडणवीस का एक पोस्ट काफी वायरल हो रहा है। फडणवीस ने शनिवार को चुनाव रिजल्ट सामने आने के बाद एक वीडियो पोस्ट किया था। पोस्ट में उन्होंने लिखा था, “बाज की असली उड़ान बाकी है…। ” वीडियो की शुरुआत साल 2019 के उस स्पीच से होती है जिसमें उन्होंने कहा था, मेरा पानी उतरते देख किनारे पर घर मत बना लेना, मै समंदर हूं, लौटकर वापस आऊंगा।” फडणवीस की यह बात सोशल मीडिया पर शनिवार को काफी वायरल हुई।
महायुति की जीत के बाद अब सीएम फेस को लेकर मंथन का दौर जारी है। सवाल है कि क्या देवेंद्र फडणीस को मुख्यमंत्री पद की जिम्मेदारी दी जाएगी या एकनाथ शिंदे को एक बार फिर सीएम पद की जिम्मेदारी दी जाएगी। मुख्यमंत्री पद को लेकर खींचतान के बीच देवेंद्र फडणवीस का एक पोस्ट सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।