पकड़ा गया नाबालिक से RAP करने वाला दरिंदा,पुलिस ने 24 घटें के किया अंदर गिरफ्तार
उत्तर प्रदेश:उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में 4 साल की नाबालिग बच्ची से दरिंदगी का मामला सामने आया है. ओरोपित का नाम ओवैश है. जिसे पुलिस ने 24 घटें के अंदर गिरफ्तार कर लिया. बच्ची की चीख सुन कर आस – पास के लोग जमा हुए तो ओवैस भाग निकला था. जिस दुकान पर ओवैस काम करता है वह भी सरकारी जमीन पर बनी बताई जा रही है. इस मामले पर जानकारी देते हुए पीड़ित बच्ची के पिता ने कहा कि घटना के दिन उनकी बेटी अपने ताऊ के घर जा रही थी. रास्ते में एक दर्जी की दुकान है. उस दुकान में काम करने वाला ओवैस बच्ची को उठा कर दुकान के अंदर ले गया. आरोप है कि यहाँ पीड़िता के साथ रेप किया गया. शोर मचाने पर आस-पास के लोग जमा हुए. इस दौरान मौक़ा पा कर ओवैस भाग निकला, पीड़ित पिता के अनुसार आरोपित ओवैस की उम्र लगभग 20 साल है. जिस टेलरिंग शॉप में ओवैस काम करता था उसका अलबा टेलर्स है. ओवैस के पिता का नाम मेहराज है, पुलिस का कहना है कि थाना चरथावल में ओवैस के खिलाफ पहले से ही एक केस दर्ज है.