अपराध

रेस्क्यू टीम ने त्वरित कार्यवाही से नदी में गिरे ट्रक के चालक की बच गयी जान !

अल्मोड़ा – (संवाददाता)- पेटशाल के पास नदी में गिरे ट्रक के चालक को रेस्क्यू टीम ने त्वरित कार्यवाही करते हुए खाई से निकालकर अस्पताल पहुंचाया। समय पर उपचार मिलने से घायल की जान बच गयी। मंगलवार रात्रि डायल 112 से थाना धौलछीना को सूचना मिली कि पेटशाल दलबैंड के पास ट्रक संख्या यूके 04सीबी 1329 दुर्घटनाग्रस्त होकर नदी में गिर गया है। सूचना पर थानाध्यक्ष सुशील कुमार के नेतृत्व में धौलछीना पुलिस टीम तत्काल घटनास्थल पर पहुंची। मौके पर दुर्घटनाग्रस्त ट्रक सड़क से लगभग 50 मीटर नीचे नदी में गिरकर पलट गया था,जिसका चालक भूपेंद्र उर्फ भूपाल सिंह मेहरा निवासी उडियारी बैंड बेरीनाग पिथौरागढ़ ट्रक के अंदर फंसा हुआ था,जो बेहोशी की अवस्था में पड़ा मिला। ट्रक चालक को गंभीर चोटें आयी थी।

पुलिस टीम ने त्वरित कार्यवाही करते हुए रेस्क्यू अभियान चलाकर चालक को ट्रक से निकाला और स्ट्रेचर की सहायता से घायल चालक को सड़क पर लाकर 108 वाहन की मदद से उपचार हेतु बेस चिकित्सालय अल्मोड़ा पहुंचाया। समय पर उपचार मिलने से घायल की जान बच पाई। ट्रक हल्द्वानी से बेरीनाग सीमेंट लेकर जा रहा था रेस्क्यू में आवागमन कर रहे ट्रक चालकों व पास के मकान में निवासरत लोगों ने भी सहयोग दिया। रेस्क्यू टीम में अपर उपनिरीक्षक जगदीश प्रसाद, अपर उपनिरीक्षक गोकुल प्रसाद, कांस्टेबल धनी राम, रिक्रूट कांस्टेबल अमित कुमार आदि शामिल थे।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button