main slideप्रमुख ख़बरेंराज्यराष्ट्रीयव्यापार

HDFC और HDFC बैंक के विलय के प्रस्ताव को शेयर बाजारों से मिली हरी झंडी

नईदिल्ली। HDFC के HDFC बैंक के साथ विलय के प्रस्ताव को शेयर बाजारों की मंजूरी मिल गई है. यह देश के कॉरपोरेट इतिहास में सबसे बड़ा लेनदेन है. एचडीएफसी और एचडीएफसी बैंक, दोनों को दोनों स्टॉक बाजारों से अनापत्ति मिल गई है.

एचडीएफसी बैंक ने बताया कि उसे बीएसई लिमिटेड से ”किसी भी प्रतिकूल टिप्पणी के बिना अवलोकन पत्र और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज ऑफ इंडिया लिमिटेड से ”अनापत्ति के साथ अवलोकन पत्र मिला है.

देश के 7 प्रमुख शहरों में अप्रैल-जून तिमाही में ऑफिस वर्क स्पेस की लीज में आई 26% की गिरावट

एचडीएफसी(HDFC) बैंक ने कहा, ”यह योजना अन्य बातों के साथ ही भारतीय रिजर्व बैंक, भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग, राष्ट्रीय कंपनी कानून न्यायाधिकरण और योजना में शामिल कंपनियों के संबंधित शेयरधारकों और लेनदारों से मंजूरी सहित विभिन्न वैधानिक और नियामक अनुमोदनों के अधीन है.

इससे पहले चार अप्रैल को देश की सबसे बड़ी आवास वित्त कंपनी एचडीएफसी लिमिटेड का निजी क्षेत्र के सबसे बड़े बैंक एचडीएफसी बैंक में विलय का फैसला लिया गया था. करीब 40 अरब डॉलर के इस अधिग्रहण सौदे से वित्तीय सेवा क्षेत्र की एक बड़ी कंपनी अस्तित्व में आएगी.

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button