punjabब्रेकिंग न्यूज़
अपनी मां से किया वादा रह गया अधूरा!

Punjab:फौजी बेटे ने छुट्टी पर आकर जल्द ही शादी करने का वादा अपनी मां से किया था लेकिन यह वादा अधूरा ही रह गया। अरुणाचल प्रदेश में बेटे की शहादत के बाद जब पार्थिव शरीर पैतृक गांव पहुंचा तो मां परमजीत कौर टूट गईं। रोते.बिलखते मां ने अपने कांपते हाथों से बेटे के सिर पर सेहरा सजाया और उसे अंतिम विदाई दी।
पंजाब में सोमवार को स्कूलों में गर्मियों की छुट्टियां घोषित
शहीद जवान सहजपाल सिंह का अंतिम संस्कार सोमवार को उनके पैतृक गांव रंधावा में किया गया। अंतिम यात्रा में बड़ा हुजूम उमड़ा। हर किसी की आंखें नम थीं। लोगों ने शहीद सहजपाल सिंह अमर रहे के नारे लगाए। माहौल देशभक्ति के रंग में रंग गया। बता दें कि अरुणाचल प्रदेश में चीन की सरहद पर देश की एकता व अखंडता की रक्षा करते वक्त सहजपाल सिंह ने अपना बलिदान दिया था।