पटनाप्रमुख ख़बरेंबडी खबरेंबिहारब्रेकिंग न्यूज़राज्य
राज्यभर में थम सा गया बारिश का सिलसिला
पटना । पूरे राज्य ( rain chain) में मौसम काफी तेजी से बदल रहा है दिन में वातावरण में गर्मी रहती है लेकिन दिन ढलने के बाद अचानक से तापमान में गिरावट ( rain chain) होनी शुरू हो जाती है।
24 घंटे में नवादा सबसे गर्म अधिकतम तापमान 35.0 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया।पिछले दिनों हुए तेज बारिश के चलते बिहार में कोसी और गंडक नदी उफान पर है।
गंगा नदी का रौद्र रूप देखने को मिल रहा है। बता दें कि पिछले 5 दिनों से गंगा के जलस्तर में वृद्धि दर्ज की जा रही है। पंखा चलाकर रात में सोने वाले देर रात पतली चादर का उपयोग करने लगे हैं।
कलेक्ट्रेट से हाथीदह तक घाटों पर चढ़ा पानी। दीघाघाट पर जलस्तर 49.82 मीटर और गांधीघाट पर 48.70 मीटर मापा गया है।