20 वर्षों से जल भराव की समस्या का नहीं हो पा रहा निदान एक बार फिर नगर के सभी साथी सड़कों पर देखने को मिले
विचार सूचक – (राजू गोस्वामी )फतेहपुर –जनपद फतेहपुर के बिंदकी तहसील में बुधवार की रात हुए भीषण बारिश से कस्बे की सभी मुख्य सड़के जलमग्न हो गई जिससे नगर पालिका परिषद की चेयरपर्सन राधा साहू के द्वारा जल भराव की समस्या को दूर करने को दूर कराने का किया गया वादा सिर्फ वादा बन रह गया। नगर के मोहल्ला मीरखपुर , पुरानी बिंदकी,लंका केवतरा, लाहौरी, मुगलाही, बजरियामें नाली और सड़को में कोई अंतर नही दिखा|
दूसरी तरफ जहानपुर और पैगंबरपुर जैसे वार्डो में जल भराव इस तरह हुआ की नालियों से बारिश का पानी निकालकर लोगो के घरों में जा घुसा वही मध्य बाजार की सड़को हाल तो यह था कि पहली बरसात में ही बारिश का पानी सड़को से निकलकर दुकानदारों के दुकान में जा घुसा जिससे दुकानदरों के दुकान भरा लाखो का सामान खराब हो गया।इस संबंध में जब दुकानदारों से बात की तो उन्होंने अपनी व्यथा ब्यक्त करते हुए मात्र इतना ही कहा की कहूं तो क्या कहूं ये हमारा दुर्भाग्य है की प्रतिवर्ष की भाती इस वर्ष भी दुकानों में पानी भर गया । नगर पालिका परिषद द्वारा तालाबों की सफाई नही कराई गई जिससे नगर के सभी वार्डो में जलभराव देखा गया।