main slideउत्तर प्रदेश

मेले की तैयारियां पूरी व्यापारियों का आना शुरू !

मेला क्षेत्र में सज रही दुकाने महोत्सव स्थल को सजाने का काम अंतिम चरण मेंरायबरेली 6 नवंबर (आरएनएस)। डलमऊ महोत्सवम कार्तिक पूर्णिमा मेला की तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी है डलमऊ के सभी प्रमुख 17 घाटों पर स्नान के प्रबंध किए गए हलाकि तराई घाट में श्रद्धालुओं को कुछ समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है वहां पर दलदल की स्थिति बनी हुई है। जिससे स्नान करने में समस्या खड़ी हो सकती है हालांकि प्रशासन सकुशल स्नान कराने का वादा कर रहा है डलमऊ में लगने वाले प्रांतीय मेले का आगाज 7 नवंबर से हो जाएगा। डलमऊ महोत्सव स्थल पर लगने वाली प्रदर्शनी की तैयारी अंतिम चरण में है विभिन्न कलाकारों के द्वारा यहां पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है। कई विभागों के द्वारा यहां पर प्रदर्शनी का भी आयोजन होता है मेले में आने वाले लोग प्रदर्शनी का लुफ्त उठाते हैं।

मेला क्षेत्र में जगह-जगह पर व्यापारियों ने अपनी दुकानें सजा दी है। दुकानदारो का आने का सिलसिला रविवार को जारी रहा मुराई बाग से फतेहपुर रोड पर श्मशान घाट के निकट खंडेश्वरी आश्रम के पीछे दुकानदारों ने अपनी दुकानें लगा दी है। हालांकि मेला क्षेत्र में अभी भी प्रकाश की समुचित व्यवस्था नहीं हो पाई है।डलमऊ महोत्सव का कार्यक्रम 7 नवंबर को प्रारंभ होगा।जिसकी शुरुआत गंगा आरती के बाद की जाएगी महोत्सव 13 नवंबर तक निरंतर चलेगा।पार्किंग स्थल के लिए होगा रूट डायवर्जनरायबरेली की तरफ से आने वाले वाहनों को मकनपुर रोड पर डाइवर्ट किया जाएगा सरकारी बसों के लिए सराय दिलावर के पास अस्थाई बस स्टैंड बनाया गया है जहां से श्रद्धालु पैदल गंगा के घाटों तक पहुंचेंगे मुराई बाग मुख्य चौराहे से तहसील रोड पर वाहनों का प्रवेश पूर्णतया वर्जित रहेगा केवल पैदल स्नान करने वाले श्रद्धालु ही जा सकेंगे रायबरेली की तरफ से आने वाले वाहनों को मकनपुर रोड पर डाइवर्ट किया जाएगा जहां पर विभिन्न पार्किंग स्थलों में उनको रोकने के लिए व्यवस्थित कराया जाएगा लालगंज की तरफ से आने वाले वाहनों को गंग नहर सड़क से रामलीला मैदान एवं चौहट्टा मैदान पर पार्किंग कराई जाएगी।

सात मजिस्ट्रेट के निगरानी में होगा मेलामेले की व्यवस्था को चाक-चौबंद रखने के लिए 7 मजिस्ट्रेट तैनात किए गए जो विभिन्न पार्किंग स्थलों के साथ ही मेले की व्यवस्था पर निगरानी रखेंगे मेला सचिव एवं उपजिलाधिकारी डलमऊ आसाराम वर्मा ने बताया कि मेले की सुरक्षा को लेकर भारी पुलिस बल की तैनाती की गई है। विभिन्न मार्गों पर रूट डायवर्जन एवं पार्किंग स्थलों पर कर्मचारियों की ड्यूटी लगा दी गई है। अभी भी जो कमियां रह गई हैं उन्हें दुरुस्त कराने का पूरा प्रयास किया जा रहा है समय रहते तैयारियां पूरी कर ली जाएंगी।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button