उत्तर प्रदेश
तेज आंधी व तूफान से चरमराई विद्युत व्यवस्था !
किशनी – मंगलवार की शाम को आई आंधी व तूफान के कारण कई गांवों में विद्युत पोल व तार टूट गए।जिसके चलते कई गांवों में विद्युत आपूर्ति ठप रही।इस विद्युत पोलो व तारों के टूटने से विभाग को नुकसान हुआ है। क्षति का आंकलन करने के बाद एसडीओ ने किया है।
मंगलवार की शाम को आई अचानक तेज आंधी व तूफान से विद्युत व्यवस्था ठप हो गयी।एसडीओ रजत शुक्ला ने बताया कि नगर व क्षेत्र में विद्युत कर्मियों ने दो घंटे में अधिकांश जगह तो काफी मशक्कत के बाद लाइन चालू कर ली। लेकिन कई गांवों में विद्युत व्यवस्था रात्रि होने के चलते चालू नही हो सकी।जिसमे प्रमुख रूप से खरगपुर अरसारा, हवेलिया, किशनी टाउन , चतुरिपुर,एवम अन्य ग्रामों में 30 से धुल पोल क्षतिग्रस्त हो गए।जिसके लिए क्षति का आंकलन एसडीओ ने कर जानकारी उच्चाधिकारियों को दे दी है।