मनोरंजन

न्यू विम बार में 100 नींबुओं की शक्ति…..हंसते.हंसते हो जाएंगे लोटपोट

Jokes:अच्छे स्वास्थ्य के लिए हंसना बहुत जरूरी है. एक्सपर्ट्स की माने, तो हंसते रहने से मेंटल स्ट्रेस दूर होता है. इसके साथ ही ब्लड सर्कुलेशन भी अच्छा होता है. हम अपने पाठकों को हंसाने के लिए कुछ मजेदार जोक्स लेकर आए हैं, जिन्हें पढ़कर आप हंसते.हंसते लोटपोट हो जाएंगे.

जम्मू.कश्मीर के पुंछ में सेना के वाहन में लगी आग

1. नौकर. मैडम घर में मेहमान आए हैं,
शरबत बनाने के लिए नींबू नहीं है, क्या करूं,
मैडम. अरे डरता क्यों है, न्यू विम बार में 100 नींबुओं की शक्ति है, डाल दो 2 बूंद.
नौकर बेहोश!

2. रामू की 2 करोड़ की लॉटरी निकली
लॉटरीवाला. आपको टैक्स काटकर 1.75 करोड़ मिलेंगे,
सोनू . ये गलत बात है, मुझे पूरे 2 करोड़ दो, नहीं तो मेरे टिकट के 100 रुपये वापस कर दो.

3. बाबाजी का सत्संग सुनने के बाद पति घर आकर अपनी पत्नी को गोद में उठाकर बोला…..
पत्नी. क्या, इतना खुश क्यों हैं, क्या बाबा ने पत्नी से प्यार करने के लिए बोला है,
पति . नहीं रे पगली, उन्होंने कहा अपने दुख खुद उठाओ…..!!!

4. टीचर (स्टूडेंट से) :तुम पंछी के बारे में सब जानते हो.
स्टूडेंट: हांण्ण्
टीचर: अच्छा ये बताओ कौन सा पंछी उड़ नहीं सकता.
स्टूडेंट: मरा हुआ पंछी!!
दे थप्पड़……. दे थप्पड़…….!!!

 

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button