राज्य
प्रशासन द्वारा पैमाइश कर दिलाया गया कब्जा रसूखदारों ने छींना !
मैनपुरी/किशनी – बाबूराम पुत्र रामेश्वर निवासी नैगवां ने पुलिस से शिकायत कर बताया कि गाटा संख्या 355 / 0.405 की पैमाइश राजस्व कर्मचारियों ने पुलिस के सहयोग से किया था। पुलिस के समक्ष ही उनको कब्जा दखल भी दिलाया गया था। परन्तु उनके ही गांव के कुछ रसूखदारों को यह अच्छा नहीं लगा ओरपुलिस के जाने के बाद उन्होंने मेंड को तोड डाला और उनकी जमीन पर कब्जा कर लिया। इसकी शिकायत वी एसडीएम से भी करचुके हैं पर अभी तक कुछ भी नहीं हुआ है।