थानेदार ने नहीं सुना दुष्कर्म पीड़िता का दर्द
अपनी सरकार में पीड़ितों की सुनवाई के लिए मंगलवार को खुद राज्यमंत्री दिनेश खटीक को एसएसपी ऑफिस आना पड़ा। मेरठ के परीक्षितगढ़ क्षेत्र में सामूहिक दुष्कर्म के मामले में कार्रवाई न होने से नाराज राज्यमंत्री ने एसएसपी से शिकायत की। इस दौरान मंत्री और एसएसपी के बीच बंद कमरे में बातचीत हुई। इसके बाद मंत्री ने इस मामले में बात करने से इनकार कर दिया।
दरअसल, राज्यमंत्री दिनेश खटीक मंगलवार को कुछ ग्रामीणों और एक युवती के साथ एसएसपी ऑफिस पहुंचे
पुलिस के मुताबिक, यह युवती परीक्षितगढ़ क्षेत्र की रहने वाली है, जिसके साथ कुछ दिन पहले दबंगों ने सामूहिक दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया था। बताया गया कि मुकदमा दर्ज होने के बावजूद पुलिस मामले में कार्रवाई नहीं कर रही। वहीं, राज्यमंत्री दिनेश खटीक ने थानेदार से बात की तो उन्होंने भी कोई माकूल जवाब नहीं दिया। इसके बाद मंगलवार को राज्यमंत्री दिनेश खटीक खुद पीड़ितों को लेकर एसएसपी ऑफिस पहुंच गए। जहां उन्होंने बंद कमरे में एसएसपी से बातचीत करते हुए थाना पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाया। हालांकि बाद में कमरे से बाहर निकले मंत्री ने इसे एक औपचारिक मुलाकात बताते हुए कोई बातचीत करने से इनकार कर दिया।