अपराध

शराब पीते नशेड़ीयों को पुलिस ने टोका पलटवार पुलिस पर किया हमला और फाड़ी वर्दी महिलाएं समेत 8 लोगों पर नामजद मुकदमा दो लोग रहे अज्ञात में !

विचार सूचक – (राजू गोस्वामी ) – फतेहपुर – जनपद फतेहपुर के जाफर गंज थाने की पुलिस के साथ हुई मारपीट के मामले में आठ लोगो सहित दो अज्ञात के खिलाफ मारपीट सरकारी काम में बाधा सहित संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज पुलिस ने दो को भेजा जेल । रविवार को थाने में तैनात सिपाही श्याम सिंह,एवम अंगद तिवारी सम्मन तामील कराने धौकल पुर गांव गए थे।वापस लौटते समय जाफर गंज कस्बे के समीप बाग में कुछ लगभग आधा दर्जन लोग शराब पी रहे थे। सिपाहियो द्वारा मना करने एवम जेल से छूटकर आए पुलिस प्रशासन के ऊपर चालान काटने से नाराज लोगो ने मारपीट गाली गलौज कर कट्टा लहराने लगे ।मौके पर मौजूद महिलाए पुलिस से भिड़ गई और सिपाहियो की वर्दी फाड़ डाली। बवाल की सूचना पर मौके पर भारी फोर्स देखकर आरोपी भाग खड़े हुए। पुलिस ने कालीदीन,हरिश्चंद्र,बोरा उर्फ धर्मेंद्र ,कल्लू,मुत्तु , किरन पत्नी कालीदीन, कल्लो पुत्री कैलाश ,मोनिका पुत्री कलीदीन एवम दो अज्ञात के खिलाफ बलवा ,मारपीट,सरकारी कार्य में बाधा सहित संगीन धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर कालिका प्रसाद उर्फ़ मत्तू एवम किरन पति कालीदीन को गिरफ्तार कर जेल भेजा है।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button