नाबालिक की हत्या कर शव को भुस मे दवा देने की खबर को लेकर रात भर चकरघिन्नी बनी रही पुलिस !
बिछवा – थाना क्षेत्र के गांव रामनगर बलारपुर निवासी एक युवक ने रात्रि में पुलिस को सूचना दी कि उसकी नाबालिग बहन को उसके पड़ोसी के लड़के ने अगवा करके उसकी हत्या कर दी है और उसके शव को घर के एक कमरे जिसमें भूसा भरा है उसमें दवा दिया है। मामले की सूचना पर पहुंच आनन-फानन में पुलिस पहुंची पुलिस ने घर के चारों तरफ तलाशी ली । आसपास भी तलाशी ली लेकिन कहीं पर भी कोई ऐसी घटना घटित नहीं हुई जब पुलिस ने सूचना देने वाले युवक से कड़ाई से पूछताछ की तो पता लगा उसकी बहन को उसके पड़ोसी लडका बहला-फुसलाकर अगवा कर ले गया है ।उसके बाद पुलिस ने राहत की सांस ली मामले की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
मामले की तहरीर पर पुलिस ने विभिन्न धाराओं में 4 लोगों के विरुद्ध किया मामला दर्ज
गांव रामनगर निवासी रेखपाल पुत्र स्वर्गीय करण सिंह ने रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि उसकी 15 वर्षीय बहन सेखवति (नाम सही है)। को उसके गांव का लड़का मयंक पुत्र विजय सिंह बहला-फुसलाकर अगवा करने गया है जब वह है उनके घर शिकायत करने गया तो मोहित पुत्र विजय सिंह विजय सिंह पुत्र ना मालूम मयंक की मां ने उसके साथ गाली गलौज करती साथ ही उसे भगा दिया मामले की तहरीर थाना पुलिस को दी गई है पुलिस ने तहरीर के आधार पर धारा 363 366 504 506 के तहत मामला दर्ज कर लिया है थाना अध्यक्ष कपिल कुमार वशिष्ट ने बताया कि जो पहले सूचना मिली थी उस पर तुरंत पुलिस पहुंची लेकिन जब कुछ नहीं मिला तो लड़की के भाई से जब कड़ाई से पूछताछ की तो उसने पूरी दास्तान बताई। तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है साथ ही लड़की की बरामदगी के लिए सर्विलांस का सहारा लेकर टीम को रवाना कर दिया गया है।