झोपड़ी में आग लगाने के आरोप में पुलिस ने युवक को तमंचे सहित किया गिरफ्तार।
बिछवा – थाना क्षेत्र के गांव हन्नूखेडा पुल के समीप से पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है तलाशी में उसके पास से एक 315 बोर का तमंचा व दो कारतूस बरामद किए हैं साथ ही वह झोपड़ी में आग लगाने के मामले में 2 माह से वांछित चल रहा था पुलिस ने लिखा पढ़ी कर जेल भेजा है। उप निरीक्षक दुष्यंत कौशिक ने जानकारी देते हुए बताया कि वह हन्नूखेडा पुल के समीप वाहन चेकिंग कर रहे थे तभी एक युवक पुलिस को देख कर छुपने का प्रयास किया जिसे घेर कर पकड़ा तो उसके पास से एक 315 बोर का तमंचा व दो कारतूस बरामद हुए हैं उसने अपना नाम देवेंद्र पुत्र रामसेवक सिंह निवासी लहरा बताया है ।
अंबाला में एक ही परिवार के 6 लोगों का घर में शव मिला !
उक्त आरोपी ने 26 जून को लहरा निवासी उदय वीर पुत्र सूबेदार की झोपड़ी में आग लगा दी थी जिसमें 4 लोग नामित किए गए थे साथी देवेंद्र मामले में वांछित चल रहा था मामले में दीवाल तोड़ने के साथ झोपड़ी में आग लगाने का वीडियो वायरल भी हुआ था इस मामले में उसे गिरफ्तार का लिखा पढ़ी का जेल भेज दिया गया है।