Breaking News

जुम्मे की नमाज को लेकर अलर्ट रहा जिले का पुलिस प्रशासन , जुम्मे की नमाज को लेकर मार्ग पर भ्रमण करती डीएम व साथ में एसपी, भ्रमण के दौरान ड्यूटी में मुस्तैद पुलिस कर्मियों को दी हिदायत !

विचार सूचक – (  राजू गोस्वामी – ) –  फतेहपुर  -: रमजानुल मुबारक में पड़ने वाले शुक्रवार का विशेष महत्व होता है जिले में शांति व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से आज जिले का पुलिस प्रशासन बेहद सतर्क रहा l जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने संयुक्त रूप से शहर क्षेत्र के विभिन्न मार्गों का भ्रमण कर ड्यूटी में मुस्तैद पुलिस कर्मियों को हिदायत दी l जिलाधिकारी सी. इंदुमती व पुलिस अधीक्षक उदय शंकर सिंह अधीनस्थों संघ शहर के प्रमुख मार्गों पर भ्रमण पर निकले l शहर क्षेत्र में मार्च करते हुए ड्यूटी पर मुस्तैद पुलिस कर्मियों को हिदायत दिया कि ईमानदारी से ड्यूटी का निर्वहन करें l कहीं भी कोई अराजक तत्व माहौल को खराब करने का प्रयास करें तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए l जिलाधिकारी ने कहा कि जिले में कानून व्यवस्था किसी भी हाल में बिगड़नी नहीं चाहिए |

पर्वों को आपसी भाईचारे के बीच मनाया जाए l एसपी ने कहा कि ड्यूटी के प्रति लापरवाही किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी l यदि किसी पुलिसकर्मी की कोई शिकायत मिलती है तो उसके खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी l डीएम -एसपी ने सदर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत भ्रमणशील रहकर मस्जिदों के साथ ही संवेदनशील व अति संवेदनशील क्षेत्रों का जायजा लिया l सभी ने सांप्रदायिक सौहार्द बनाए रखने की अपील भी की गई l इसी तरह जिले के सभी थाना क्षेत्र में भी संबंधित थाना प्रभारी व थाना अध्यक्षों ने अपने-अपने क्षेत्र का भ्रमण कर सभी से आपसी सौहार्द्ध बनाए रखने की अपील की l