राज्य

लखनऊ (Lucknow)के लिए उड़ान भरते ही विमान में आई खराबी

बेंगलुरु. कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु से लखनऊ (Lucknow) जा रहे एआईएक्स कनेक्ट के विमान की उड़ान भरने के 10 मिनट बाद ही केम्पेगौड़ा इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी. एआईएक्स कनेक्ट के अधिकारियों ने यह जानकारी दी. बता दें कि इसी एयरलाइन को पहले एयर एशिया के नाम से जाना जाता था.

एआईएक्स कनेक्ट के अधिकारी ने बताया, विमान I5-2472 ने शनिवार सुबह करीब 6.45 बजे उड़ान भरी थी और इसे लखनऊ में सुबह नौ बजे उतरना था. हालांकि, उड़ान भरने के कुछ ही मिनट बाद इसे जमीन पर उतार लिया गया.इससे पहले इस महीने की शुरुआत में पुणे जाने वाली एयर एशिया की एक फ्लाइट के उड़ान भरने के तुरंत बाद उससे एक पक्षी टकरा गई थी, जिसके बाद भुवनेश्वर के बीजू पटनायक अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर उसकी इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी.एयरपोर्ट अथॉरिटी ने एक बयान में बताया था कि, ‘पुणे जाने वाली एयर एशिया की फ्लाइट ने उड़ान भरने के तुरंत बाद पक्षी के टकराने के बाद भुवनेश्वर के बीजू पटनायक अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर आपातकालीन लैंडिंग की. विमान का आकलन किया जा रहा है, और सभी यात्रियों सुरक्षित हैं.’

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button