लाइफस्टाइल

स्वीट कॉर्न बेचते शख्स ने बजाया ऐसा मधुर संगीत(music)

हुनर एक ऐसी चीज़ है जो कभी भी और किसी के भी पास हो सकती है वो जात पात, रंगभेद, अमीर-गरीब बिल्कुल नहीं देखती. और जो उस हुनर की कदर करता है तापमान गु कोहली में चमकती हीरे साहब बन जाता है आप में फिर दुनिया उसकी दीवानी हो ही जाती है. बस एक पारखी नजर पड़ी नहीं थी उसका हुनर दुनिया देखती है. सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है, जहां कमाल की धुन निकालते शख्स को स्वीट कॉर्न शॉप में काम करते देख लोग दंग रह गए. वही उसका संगीत (music) बजाने का ढंग और हरि दम पर पकड़ लोगों को अपना दीवाना बना ले गयी.

ट्विटर पर बिजनेसमैन आनंद महिन्द्रा ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें स्वीट कॉर्न बेचने वाला शख्स दुकान में रखे कनस्तर पर सर्विस स्पून के जरिए ऐसी कमाल की धुन निकालता है कि सुनकर आप मुग्ध हो जाएंगे. ऐसा कमाल का हुनर देखकर लोग उसके मुरीद हो गए

मसाले के कनस्तर से शख्स ने बजाया मधुर संगीत
वायरल वीडियो में स्वीट कॉर्न शॉप में एक शख्स स्वीट कॉर्न बनाते बनाते उसी के कनस्तर और सर्विस स्पून से आप में जुगलबंदी कर ऐसी धुन निकालता है कि लोग बस उसे ही सुनते रहेंगे. वो संगीत सुनते ही आपको आप में शास्त्रीय संगीत का एहसास होगा जो एक ट्रेडिशनल कुथू संगीत कहा जाता है. जो आपने कई बार सुना होगा. लेकिन उसे इस अंदाज में बजते और बजाने वाले को शायद ही कभी देखा होगा. वो शख्स एक हाथ में स्वीट कॉन को सर्व करने के लिए प्लास्टिक का कप पकड़े हुए था जबकि दूसरे हाथ से मसालों और कौन के कंटेनर में हर कोनों को बजा बजाकर जो धुन निकाल रहा था वो इंतजार में खड़े लोगों का अच्छा एंटरटेनमेंट कर रहा था.

आनंद महिंद्रा भी हुए मुरीद
कनस्तरों से निकलते धुन को लोग अपने कैमरे में कैद करते हुए भी दिखाई दिए. वीडियो जब फेमस बिजनेसमैन आनंद महिन्द्रा ने देखा तो वो भी इसकी तारीफ करने से खुद को नहीं रोक सके. पर उन्होंने ये वीडियो अपने ट्विटर पेज पर साझा कर दिया साथ ही कैप्शन में लिखा- ‘मुझे नहीं पता कि यह सज्जन किस प्रतिष्ठान में काम करते हैं, लेकिन उन्हें बेंगलुरु में हमारे आगामी #MahindraPercussionFestival में एक सम्मानित अतिथि होना चाहिए. वह इस बात का जीता जागता सबूत है कि, ताल भारत की धड़कन है.’

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button