राष्ट्रीय

सस्टेनेबल इन्फ़्रास्ट्रक्चर की राह मुश्किलर  (इन्फ़्रास्ट्रक्चर )

.नई दिल्ली:अदाणी समूह की फ़्लैगशिप कंपनी अदाणी एंटरप्राइज़ेज़ के निदेशक प्रणव अदाणी ने कहा है कि बुनियादी ढांचे का विकास बेहद महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट होता है और इसमें उतरने वाले को हर प्रकार की चुनौतियों के लिए तैयार रहना पड़ता है. उन्होंने कहा कि किसी भी बड़े इन्फ़्रास्ट्रक्चर  (इन्फ़्रास्ट्रक्चर ) प्रोजेक्ट में जटिलताएं और दिक्कतें मिलती ही हैं, और शायद इसीलिए बहुत कम उद्यमी इन चुनौतियों का सामना करने की हिम्मत जुटा पाते हैं.

देश में बुनियादी ढांचे की तरक्की का जश्न मनाने के लिए आयोजित इन्फ़्राशक्ति अवॉर्ड्स 2024 के दौरान प्रणव अदाणी (एग्रो, ऑयल एंड गैस के प्रबंध निदेशक (MD) तथा अदाणी एंटरप्राइज़ेज़ के निदेशक (Director) ने अपने कीनोट एड्रेस में कहा कि हम भारत के विकास में बुनियादी ढांचे की बदल डालने की ताकत का जश्न मना रहे हैं. सभी विजेताओं को पुरस्कार जीतने के लिए बधाई देते हुए प्रणव ने कहा, “आपकी यहां उपस्थिति आपके महान काम और देश के विकास में कई पीढ़ियों तक याद रखे जाने वाले आपके योगदान की पहचान है…”

उन्होंने कहा, “प्राचीन हो या आधुनिक, मानव इतिहास हमें साफ़-साफ़ बताता है कि बुनियादी ढांचा ही सभी तरह के विकास की नींव है… यही वह नींव है, जिस पर कोई भी विकसित या विकासशील समाज तैयार होता है, और वह बुनियाद है, जो आर्थिक तरक्की की राह बनाती है, जीवनस्तर को सुधारती है, और सस्टेनेबल डेवलपमेंट को सुनिश्चित करती है…”

“किसी भी देश के लिए बुनियादी ढांचा ही तरक्की का वास्तविक इंजन…”
प्रणव अदाणी ने कहा, “जैसा हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अक्सर कहते हैं, किसी भी विकासशील देश के लिए तेज़ी से बढ़ता बुनियादी ढांचा ही तरक्की का वास्तविक इंजन है… भारत की तरक्की सीधे तौर पर इस बात से जुड़ी है कि भारत में बुनियादी ढांचे की तरक्की कितनी मज़बूती और तेज़ी से हो रही है… यहां समझने वाली बात है कि किसी भी देश में बुनियादी ढांचे का विकास इस बात से जुड़ा होता है कि सरकार इस अहम क्षेत्र के प्रति कैसा दृष्टिकोण रखती है… भारत में बुनियादी ढांचे के विकास पर सरकार का ध्यान बहुत स्पष्ट है और यह इस वित्तवर्ष में इन्फ़्रा फ़ंडिंग को 16 फ़ीसदी बढ़ाकर 11 लाख करोड़ रुपये से अधिक करने के निर्णय से स्पष्ट है…”

 

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button