राजनीतिराज्य

जो पार्टी अच्छा काम करे, उसे दुबारा मौका मिलना चाहिए

जयपुर । बीजेपी (opportunity)की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और पूर्व सीएम वसुंधरा राजे ने कहा-राजस्थान में हमारी पिछली बीजेपी सरकार ने जनहित में कई अच्छे काम किए। बीजेपी सरकार ने ही चित्तौड़गढ़ ज़िले के मातृकुंडिया में भगवान परशुराम का स्मारक बनाया।

550 करोड की लागत से प्रदेश के 125 मंदिरों, 110 करोड़ की लागत से 50 देवी-देवताओं और महापुरुषों के स्मारक बनाए। जो पार्टी अच्छा काम करे, उसे दुबारा मौका (opportunity) मिलना चाहिए, लेकिन ऐसा नहीं हुआ।

वसुंधरा राजे ने जयपुर में रविवार को अखिल भारतीय हरियाणा गौड़ ब्राह्मण महासभा प्रतिभावान छात्र-छात्रा सम्मान समारोह में बोलीं- हमें दुबारा मौका मिलता तो अधूरे काम पूरे होते और प्रदेश विकास की दृष्टि से बहुत आगे होता। जबकि आज पिछड़ रहा है। वो ही राग अलाप रहे हैं। हमारे बच्चों का आगे जाकर क्या होगा।

कैसे नौकरियां मिलेंगी, कैसे पढ़ेंगे, कैसे आगे बढ़ेंगे ? इसलिए इन सब चीजों को हमें रोकने की जरूरत है। याद रखने की जरूरत है कि जो पार्टियां काम करती हैं उनका साथ देना जरूरी है। ताकि जो काम अधूरा रह गया है, वो आगे बढ़े। राजे ने कहा जिन लोगों ने प्रदेश को विकास में पीछे धकेला है,उन्हें अब मौका नहीं दें।

जब वो चुनाव में आपके बीच आएंगे, तो उन्हें सबक सिखाने की जरूरत है। तो नुकसान किसका है? इसलिए जरूरी है, जो अच्छा काम करता है उसको प्रोत्साहित करो और जो गलत काम करता है, उसको हटाओ। ये जरूरी है कि हम लोग प्रगति करें और अच्छे काम करें। आजादी के 75 साल बाद आज भी पानी-बिजली-सड़क नहीं है।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button