खेल

पथुम निसंका और कुसल मेंडिस की जोड़ी जमी( पथुम निसंका )

पाकिस्तान और श्रीलंका : वर्ल्ड कप 2023 का 8वां मुकाबला पाकिस्तान और श्रीलंका( पथुम निसंका ) के बीच खेला जा रहा है. श्रीलंका ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया, लेकिन टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही है. कुसल परेरा शून्य रन बनाकर तेज गेंदबाज हसन अली का शिकार हुए. 9 ओवर के बाद स्कोर एक विकेट पर 53 रन है. ऑफ स्पिनर महीश तीक्ष्णा चोट के बाद फिट हो गए हैं और उन्हें प्लेइंग-XI में जगह मिल गई है. बाबर आजम की कप्तानी में पाकिस्तान ने अपने पहले मैच में नीदरलैंड्स को मात दी. दूसरी ओर श्रीलंका को साउथ अफ्रीका के खिलाफ हार मिली. वर्ल्ड कप के ओवरऑल रिकॉर्ड को देखें, तो पाकिस्तान का रिकॉर्ड श्रीलंका के खिलाफ बेहतरीन है. दोनों के बीच अब तक 7 मैच खेले गए हैं और सभी में पाकिस्तान को जीत मिली है.

,
नीदरलैंड्स के खिलाफ पाकिस्तान के टॉप ऑर्डर के बैटर कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर सके थे. ओपनर बैटर फखर जमां पिछली 10 पारियों में कुछ खास खेल नहीं दिखा सके हैं. ऐसे में इस मुकाबले में उनकी जगह अब्दुल्लाह शफीक को मौका मिला है. इसके अलावा कप्तान बाबर आजम भी भारतीय धरती पर बड़ी पारी खेलना चाहेंगे. पहले मैच में वे 5 ही रन बना सके थे.

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button