माधुरी संग फिल्म करने का ‘अंजाम’ हुआ था बेहद बुरा( फिल्म )

नई दिल्ली. सदाबहार रेखा ने अपने करियर में कई सुपरस्टार के साथ ऑन स्क्रीन जोड़ी बनाई और दर्शकों का मनोरंजन किया. एक वक्त ऐसा था फिल्मों ( फिल्म ) के प्रोड्यूसर उन्हें अपनी फिल्मों में लेने के लिए मोटी-मोटी रकम के साथ उनके दरवाजे पर दस्तक देते थे. हालांकि एक दौर ऐसा भी आया भी आया जब वह डायरेक्टर की पहली पसंद होते भी उनकी फिल्म का हिस्सा नहीं बन पाईं. कुछ ऐसा ही सीन 1994 में भी देखा गया जब फिल्म में रेखा की जोड़ी शाहरुख खान संग बनते बनते रह गई थी. हालांकि वो फिल्म भी बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई थी. जबकि उस फिल्म की लीड एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित थीं.
यहां हम जिस फिल्म की बात कर रहे हैं वह ‘अंजाम’ .इस फिल्म में पहली बार माधुरी दीक्षित संग शाहरुख खान की जोड़ी बनी थी. फिल्म में दोनों की जोड़ी दर्शकों को खूब पसंद आई लेकिन ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पायी थी.
मीडिया रिपोर्ट की मानें तो 2 करोड़ के आस-पास बनी ये फिल्म लगभग अपना बजट ही निकाने में सफल साबित हुई थी. इस फिल्म को डायरेक्टर राहुल रवैल ने निर्देशित किया था.
इस फिल्म के बारे में आईएमबीडी रिपोर्ट की मानें तो, इस फिल्म का टाइटल पहले ‘मजनूं का जुनून’ रखा गया था. हालांकि बाद में इसे बदलकर ‘अंजाम’ कर दिया गया. इसके साथ ही माधुरी दीक्षित के रोल को सबसे पहले रेखा को ऑफर की गई थी. फिल्म के मूल रेखा और शाहरुख खान थे लेकिन किसी कारण रेखा इस फिल्म का हिस्सा नहीं बन पाई और इस तरह माधुरी इस फिल्म की लीड एक्ट्रेस बनी थीं.
बता दें कि 90 के दशक में माधुरी सुपरस्टार एक्ट्रेस थी. वह तेजाब, दिल, परिंदा, राम लखन, बेटा, खलनायक जैसी फिल्में देकर डायरेक्टर्स की पहली पसंद बन चुकी थीं. जबकि उन दिनों रेखा का दौर धीरे-धीरे खत्म होने के कगार पर था. ऐसे में माधुरी को किसी फिल्म में किसी को रिप्लेस करना आसान था.
हालांकि आपको जानकार हैरानी होगी कि इस फिल्म में शाहरुख खान तीसरी बार नेगेटिव भूमिका में देखे गए थे. फिल्म ‘डर’ और ‘बाजीगर’ के बाद ‘अंजाम’ में शाहरुख खान ने अपने लुक से दर्शकों को डराने की कोशिश की थी. हालांकि इस बार वे असफल साबित हुए थे. रिपोर्ट की मानें तो फिल्म के प्रोड्यूसर्स ने डिस्ट्रीब्यूटर को बताया था कि फिल्म में कोई हीरो नहीं है. शाहरुख पूरी पब्लिसिटी में थे लेकिन फिल्म के विलेन थे. भले ही फिल्म में दीपक तिजोरी हीरो थे लेकिन उनका रोल हीरो की लिहाज से काफी छोटा था. फिल्म की मुख्य नायिका माधुरी दीक्षित ही थीं. इसलिए फिल्म के प्रमोशन के वक्त दीपक तिजोरी को दूर रखा गया था.