न0प0 अध्यक्ष कदौरा के रसूख के आगे एनजीटी का आदेश हुआ बेअसर, नही हटेगा सदर तालाब का अतिक्रमण

उरई(जालौन) कदौरा नगरपंचायत अध्यक्ष मुहम्मद जमीर आलम ने अपने रसूख का इस्तेमाल कर सदर तालाब के उन सभी अतिक्रमण कारियो को राहत दे दी है जिनके द्वारा सदर तालाब के बहुत बड़े रकवे को कब्जे कर लेकर बड़ी बड़ी बिल्डिंग निर्माण करा लिए गए हैं और एनजीटी के आदेश पर जिन्हें ध्वस्त किया जाना था लगभग 6 माह पूर्व राजस्व की टीम ने तालाब अतिक्रमण को लेकर नापजोख की थी जिसमे लगभग 60 अतिक्रमण कारियो को नगरपंचायत द्वारा नोटिस भी दिए गए थे अतिक्रमण कारियो में अधिकतर लोग नगरपंचायत अध्यक्ष के करीबी रिश्तेदार है इसके अतिक्रमण लगभग आधा दर्जन अतिक्रमण कारी नगरपंचायत कदौरा में ही अस्थायी तौर पर कार्यरत हैं जिसको लेकर महीनों से असमंजस की स्थित बनी हुई थी जिसकी अटकलों पर विराम लगाते हुए नगरपंचायत अध्यक्ष द्वारा बीते दिन अतिक्रमण कारियो के बीच पहुचकर कहा गया कि अब वे उनका अतिक्रमण नही हटवाएंगे इसके लिए उन्हें कितना भी संघर्ष क्यो न करना पड़े अध्यक्ष ने कहा कि वे एनजीटी के आदेश को पूरा करने के लिए दर्जनों घरों को नही गिरने देगे।